Tree Plantation : Business Idea

Tree Plantation : Business Idea:-

Business Idea: आ गया सदाबहार डिमांड वाला सुपरहिट बिजनेस, घर बैठे होगी करोड़ों रुपये की कमाई, जानिए कैसे करें शुरू

Business Idea: भारत में कुल काजू के उत्पादन का 25 फीसदी हिस्सा भारत में होता है। इसकी खेती केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा में होती है

Business Idea: अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करने की तलाश में हैं, जिसमें घाटा लगने के चांस कम हों और बंपर कमाई हो, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे है, जिसकी बाजार में जबरदस्त डिमांड है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे, सर्दी, गर्मी बारिश हर मौसम में खाया जाता है। इसके अलावा इसे बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी बड़े चाव से खाते हैं। इतना ही नहीं इस प्रोडक्ट की डिमांड गांव से शहरों तक हमेशा जोरदार बनी रहती है।

हम बात कर रहे हैं काजू की खेती (Cashew Farming) के बारे में। देश में कुछ समय से खेती में कई तरह के बदलाव आए हैं। अब देश किसान पारंपरागत खेती छोड़कर नकदी फसल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। सरकार भी अपने स्तर से किसानों को लगातार जागरूक बना रही है। इसके पेड़ लगाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Read more:-

https://hindi.moneycontrol.com/news/your-money/consumer-news/business-idea-start-cashew-farming-with-low-investment-earn-good-profit-in-crores-know-how-to-start-508111.html

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.